गोताखोरों ने गंगा में डूबे चाचा का निकाला शव, भतीजे का नहीं चल सका पता
Unnao News - गंजमुरादाबाद के नानामऊ घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय चाचा भतीजे गहरे पानी में डूब गए। सोमवार सुबह चाचा संजय का शव बरामद किया गया, लेकिन भतीजे आसनीर का अभी तक कोई पता नहीं चला है।...

गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर रविवार मुंडन संस्कार दौरान गंगा नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे चाचा भतीजे की सोमवार सुबह से खोजबीन होती रही। सोमवार सुबह गोताखोरों ने चाचा का शव गंगा नदी से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि मासूम भतीजे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लोहान पुरवा गांव के रहने वाले मुन्नीलाल का तीस वर्षीय बेटा संजय तथा उसके भाई राजेश का छह वर्षीय बेटा आसनीर रविवार दोपहर करीब रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने नानामऊ गंगा तट गए हुए थे।
जहां पर गंगा स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। काफी खोजबीन के दौरान रविवार देर शाम तक उनकी कही सुराग नहीं चल सका था। इसी क्रम में खोजबीन जारी रही, तभी सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे गंगा नदी में घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चाचा संजय का शव बरामद किया जा सका। सूचना पर पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। परिजनों में दो दिनों से लगातार कोहराम मचा हुआ है। वही मासूम भतीजे की खोजबीन जारी है, मगर उसका कही पता नहीं चल सका है। नाविक ने शव पड़ा देखा गोताखोरों को दी थी जानकारी रविवार देर शाम तक खोजबीन में कुछ पता न चलने पर अधिकतर परिजन थक हारकर घर लौट गए थे। सोमवार अलसुबह नाविक ने पानी में शव पड़ा देखा तो गोताखोंरों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोताखोंरों ने शव को बाहर निकाल परिजनों से पहचान कराई। परिजनों ने शव की पहचान संजय के रूप में की है। बताया जा रहा है कि नाविक ने शव पड़ा देखा तो उसने किसी तरह शव को पकड़कर कानपुर क्षेत्र की दिशा में गंगा किनारे एक खूंटे से बांध दिया गया था। जिससे वह बहकर दूर नहीं जा सका। उसके बाद किसी तरह सूचना पर गोताखोर व परिजन मौके पर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।