अधिकारियों ने हल्दी कलां पहुंच कर की जांच
Bareily News - दुनका, शेरगढ़ ब्लाक के गांव हल्दीकलां निवासी नरेश कश्यप, हरीराम, नरेन्द्र, व तेजराम आदि ने डीएम से ग्राम निधि और मनरेगा से फर्जी भुगतान कर सरकारी पै

दुनका। शेरगढ़ ब्लाक के गांव हल्दीकलां के नरेश कश्यप, हरीराम, नरेन्द्र व तेजराम आदि ने डीएम से ग्राम निधि और मनरेगा से फर्जी भुगतान कर सरकारी पैसे हड़पने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। डीएम ने आरोपों की जांच को गत दिनों कमेटी गठित की थी। कमेटी में शामिल अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर में हल्दी कला पहुंचकर विकास कार्यों को निरीक्षण किया। सचिव व प्रधान से खर्च की गई राशि के बिल वाउचर मांगे। जांच टीम में जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी उस्मान अली, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता पंकज वर्मा शामिल हैं। उस्मान अली ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा सरकारी पैसे के दुरुपयोग की शिकायत डीएम से की थी।
गांव में हुए कार्यों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को भेजी जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।