मंडप में दावत खाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गन्ने के खेत में मिला शव
Bareily News - मंडप कार्यक्रम में दावत खाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गन्ने के खेत में मिला शव मंडप कार्यक्रम में दावत खाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत,

नवाबगंज। मंडप कार्यक्रम में दावत खाने युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। नवाबगंज के हसनपुर गांव के वीरपाल परिवार के साथ रहते हैं। वह खेती-किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका बेटा छत्रपाल 22 वर्ष खेती-किसानी में उनका हाथ बंटाता था। रविवार शाम छत्रपाल गांव में ही ग्रामीण के बेटे के मंडप कार्यक्रम में दावत खाने गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की। सोमवार सुबह ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने गए तो गांव के कढेराम के गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा देखा।
खबर परिजनों को मिली तो वह रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। उसकी मौत के बाद उसके भाई रवि सिंह, मां सुशीला देवी, बहन नीतू व प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इंकार किया है। पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारण का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।