Revamp of Hazari Bagh Road Station Under Amrit Bharat Scheme Faces Neglect and Risks अमृत भारत योजना के ठेकेदारों की लापरवाही से गायब हुआ स्टेशन का नाम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRevamp of Hazari Bagh Road Station Under Amrit Bharat Scheme Faces Neglect and Risks

अमृत भारत योजना के ठेकेदारों की लापरवाही से गायब हुआ स्टेशन का नाम

धनबाद रेल मंडल के हज़ारीबाग रोड स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, लेकिन स्थिति बेहद खराब है। गड्ढे, नुकीले छड़ और लोहे के कबाड़ से यात्री घायल हो सकते हैं। एक साल से यह स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 6 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
अमृत भारत योजना के ठेकेदारों की लापरवाही से गायब हुआ स्टेशन का नाम

सरिया। धनबाद रेल मंडल में कई स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है। इसी के तहत सरिया के हज़ारीबाग रोड स्टेशन का भी सुंदरीकरण करोड़ों की लागत से की जा रही है जिसमें कई कार्य धरातल पर हैं। फिलहाल स्टेशन परिसर की स्थिति काफी खराब हो गई है। कहीं गड्ढे तो कहीं नुकीले छड़, कहीं कहीं पर लोहे के कबाड़ जो किसी भी व्यक्ति को घायल कर देने के लिए काफी है यहां-वहां पड़े हैं। लोगों का कहना है कि यहां भी एक आबादी है। जिसमें रेल क्वार्टर में रहनेवाले लोग, स्टेशन आने जानेवाले यात्री या ट्रेन पकड़ने के लिए बगोदर, विष्णुगढ़ एवं राजधनवार की तरफ से आनेवाले लोग शामिल हैं।

बताया कि ऐसी स्थिति में कोई घटना न ही हो इसके लिए ठेकेदारों व रेल अधिकारियों को सतर्कता दिखानी चाहिए लेकिन इनलोगों ने इसकी जरूरत शायद नहीं समझी है। एक साल से है यह स्थिति ठेकेदारों की लापरवाही भी कम नहीं होती दिख रही है। इनलोगो ने योजना पूरी करने के चक्कर में स्टेशन परिसर से स्टेशन का नाम ही गायब कर दिया है। यानी करोड़ों का राजस्व देने वाला हज़ारीबाग रोड स्टेशन का नाम परिसर से ही गायब है। जब कोई बाहरी व्यक्ति यहां आए तो वो कैसे माने की यह हज़ारीबाग रोड है। टिकट काउंटर, सीढ़ी, सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल सब इसी परिसर में है लेकिन किसी दीवार में स्टेशन का नाम ही अंकित नहीं है। यह हाल बीते एक वर्ष से है लेकिन इसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।