Viral Video Clash Between SI Satish Singh and JIP Member Pawan Chaudhary Over Arrest Incident गावां पुलिस और जिप सदस्य में टकराव, वीडियो वायरल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsViral Video Clash Between SI Satish Singh and JIP Member Pawan Chaudhary Over Arrest Incident

गावां पुलिस और जिप सदस्य में टकराव, वीडियो वायरल

गावां थाना में एसआई सतीश सिंह और जिप सदस्य पवन चौधरी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। रविवार रात को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा, जबकि लोगों का कहना है कि वे एनर्जी ड्रिंक पी रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 6 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
गावां पुलिस और जिप सदस्य में टकराव, वीडियो वायरल

गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना में तैनात एसआई सतीश सिंह और जिप सदस्य पवन चौधरी के बीच टकराव का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जिप सदस्य पवन चौधरी और एसआई सतीश सिंह के बीच खूब तू-तू मैं मैं हो रही है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि रविवार देर रात लगभग 10 बजे गावां थाना की पेट्रोलिंग टीम सतीश सिंह की अगुवाई में गावां बायपास रोड स्थित होटलों में कथित तौर पर शराब पी रहे लोगों की धरपकड़ कर रही थी। इसी दरम्यान पुलिस ने बायपास रोड स्थित एक ढाबा के संचालक को पुलिस जीप में बैठा लिया।

इसके बाद पुलिस बगल में ही संचालित एक अन्य होटल पहुंची, जहां दो युवकों को पकड़ कर थाना ले जाने का प्रयास करने लगी।इसी बीच जिप सदस्य पवन चौधरी वहां पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से युवकों को पकड़े जाने का कारण जानने को सवाल-जवाब कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस का विरोध कर दिया। जिप सदस्य समेत मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि पुलिस पदाधिकारी सतीश सिंह स्वयं शराब के नशे में धुत थे और होटल में खाना खा रहे लोगों को बेवजह परेशान कर रहे थे। लोगों की मानें तो जिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा था, वे दोनों एक एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे। जिसे पुलिस ने बीयर समझ लिया और दोनों को पकड़ लिया। इसी बात को लेकर जिप सदस्य और एसआई सतीश सिंह के बीच खूब नोंक झोंक हुई। जिप सदस्य का आरोप था कि एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने पर भला पुलिस क्यों परेशान करेगी। एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।