Lack of Toilets and Facilities in Taraiya s Newari Middle School Causes Distress नेवारी मिडिल स्कूल में शौचालय की कमी, शिक्षक व छात्रों को परेशानी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLack of Toilets and Facilities in Taraiya s Newari Middle School Causes Distress

नेवारी मिडिल स्कूल में शौचालय की कमी, शिक्षक व छात्रों को परेशानी

फोटो- 8- नेवारी मिडिल स्कूल तरैया में बेंच पर बैठकर पढ़ाती शिक्षिका में 260 छात्राएं हैं। स्कूल में कुल 10 शिक्षक है। इनमें 7 शिक्षिकाएं है। स्कूल में एकमात्र शौचालय है,वह गंदा पड़ा है। शौचालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
नेवारी मिडिल स्कूल में शौचालय की कमी, शिक्षक व छात्रों को परेशानी

तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के नेवारी मिडिल स्कूल में शौचालय के कमी है। इससे शिक्षकों एवं छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। इस स्कूल में कुल 510 छात्रों की संख्या है। इनमें 260 छात्राएं हैं। स्कूल में कुल 10 शिक्षक है। इनमें 7 शिक्षिकाएं है। स्कूल में एकमात्र शौचालय है,वह गंदा पड़ा है। शौचालय के अभाव में इसी गंदे शौचालय में मजबूर होकर शिक्षकों एवं छात्रों को जाना पड़ता है। इस स्कूल में ससमय सफाई कार्य नहीं होता है। स्कूल के दो कमरे की मरम्मत की आवश्यकता है। मरम्मत नहीं होने से दो कमरे में पढ़ाई नहीं होती है। एमडीएम भोजन करने के बाद बच्चे पानी पीने के लिए एकमात्र चापाकल पर हो हंगामा करने लगते है।

इस विद्यालय में वर्ग छह से लेकर वर्ग आठ में विज्ञान,गणित ,एवं संस्कृत विषय की शिक्षक का पद रिक्त है। उक्त विषयों की पढ़ाई कुशलता पूर्वक नहीं हो पाती है। इस सम्बंध में जितेंदर ,मुना,शैलेश ,कृति कुमार ने बताया कि इस विषय की पढ़ाई हमलोग कोचिंग में जाकर करते हैं। वहीं बेंच के अभाव में आज भी वर्ग एक से लेकर वर्ग पांच तक के बच्चे बोरा पर बैठकर पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक अवधकिशोर राय ने बताया कि इस स्कूल में दो और शौचालय की आवश्यकता है। एक बालक एवं दूसरा बालिका के लिए शौचालय चाहिए। वर्ग छह से वर्ग आठ तक में विज्ञान, गणित,एवं संस्कृत के शिक्षक नहीं है। वही एजेंसी द्वारा बहाल सफाई कर्मी रोज आकर सफाई नहीं करते हैं। स्कूल का सबमर्सेबल पम्प चालू नहीं हुआ है। बेंच की मांग की गई हैं लेकिन छात्रों के अनुपात बेंच नहीं मिला है। कोट इस मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया जायेगा। गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई होगी। विद्यालयों में सफाई,एवं शौचालय की आवश्यकता है। जो कमी है उसके लिए सरकार से रिपोर्ट की जायेगी। रामकुमार सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,तरैया,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।