Unnao Police Seek Court Approval for Interrogation of Anshu Gupta in Extortion Cases अंशू गुप्ता की तलबी रिमांड के लिए विवेचकों ने दिया प्रार्थनापत्र, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Police Seek Court Approval for Interrogation of Anshu Gupta in Extortion Cases

अंशू गुप्ता की तलबी रिमांड के लिए विवेचकों ने दिया प्रार्थनापत्र

Unnao News - उन्नाव में अंशू गुप्ता से पूछताछ के लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। हाल में दर्ज दो मुकदमों में उसकी भूमिका की जांच की जाएगी। अंशू ने आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 6 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
अंशू गुप्ता की तलबी रिमांड के लिए विवेचकों ने दिया प्रार्थनापत्र

उन्नाव। अंशू गुप्ता से पूछताछ के लिए विवेचक ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। हाल ही में लिखे गए दो मुकदमों में पूछताछ के लिए अनुमति मांगी है। न्यायालय से आदेश के बाद पुलिस पूछताछ के लिए जेल जाएगी। पासपोर्ट बनवाते समय आपराधिक इतिहार छिपाने और एक सप्ताह पहले गंगाघाट कोतवाली में कानपुर निवासी गोपी किशन गुप्ता की तहरीर पर अंशु, उसके सहयोगी गुलजारी लाल निषाद व देवेंद्र अवस्थी पर रंगदारी समेत अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का शिकंजा कसता देखकर अंशू ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जहां न्यायाधीश ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इससे पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पाई थी। अब पुलिस ने दोनों मुकदमों में पूछताछ करने की तैयारी शुरु की है। इसके लिए दोनों मुकदमों के विवेचकों ने न्यायालय को तलबी रिमांड बनवाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। न्यायालय ने दोनों प्रार्थनापत्रों को स्वीकार करते हुए मंगलवार को सुनवाई की तारीख नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।