PWD Neglect Leads to Dangerous Conditions on Old Bareilly Road लोनिवि की अनदेखी से टूटा पड़ा है पुराना बरेली मार्ग, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPWD Neglect Leads to Dangerous Conditions on Old Bareilly Road

लोनिवि की अनदेखी से टूटा पड़ा है पुराना बरेली मार्ग

Pilibhit News - लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण पुराने बरेली मार्ग पर स्थित 50 मीटर का हिस्सा निर्माण के बिना रह गया है। गड्ढा होने के कारण सड़क लगातार टूट रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 6 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
लोनिवि की अनदेखी से टूटा पड़ा है पुराना बरेली मार्ग

लोक निर्माण विभाग की अनदेखी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। पुराने बरेली मार्ग का कितनापुर तक निर्माण कराया गया। बीच में 50 मीटर मार्ग का निर्माण कराया ही नहीं गया। टूटा मार्ग दुर्घटना को दावत दे रहा है। वहीं भयंकर गड्ढा होने के कारण रोड लगातार टूटता जा रहा है। बीसलपुर में बस अड्डा से कितनापुर होते हुए पुराना बरेली मार्ग का निर्माण दो माह पूर्व कराया गया ताकि बरसात से पहले ही टूट चुके इस मार्ग पर आबागमन सही से हो सके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बीच में 50 मीटर मार्ग का निर्माण नहीं कराया।

टूटे हुए मार्ग के दोनों तरफ निर्माण करा दिया गया। बीच में भयंकर गड्ढ़ा बना हुआ है जिसमें हर बक्त जलभराव रहता है। मुख्य कारण है कि दो लोग सड़क पर ही अपने घरों का पानी छोड़ रहे हें पूरे बर्ष इस मार्ग पर गड्ढ़ा बना रहता है। पीडब्लूडी अधिकारियों का तर्क है कि रोड पर पानी छोड़े जाने के कारण गड्ढा बना हुआ है। अब सबाल यह खड़ा होता है कि जो लोग रोड पर पानी छोड़ रहे हैं उने खिलाफ कार्यवाही कौन करेगा। हालांकि यह गड्ढ़ा लगातार दुर्घटनाओं को दाबत दे रहा है। जब उधर से कोई वाहन गुजरता है तो गड्ढे में जमा गंदा पानी उछल कर लोगों के ऊपर गिरता है जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। जेई लालाराम ने बताया कि पानी छोड़ने वालों को नोटिस जारी किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।