चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद
सीतामढ़ी में जीआरपी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो पिट्ठू बैग और एक झोले से 172 बोतलें देशी नेपाली शराब बरामद की। शराब की कुल मात्रा 51.600 लीटर थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता...

सीतामढ़ी। जीआरपी पुलिस को सोमवार की सुबह विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। थानाध्यक्ष किंग कुंदन के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन के पैदल पुल के नीचे से दो पिट्ठू बैग एवं एक झोले में लावारिस हालत में कुल 172 बोतलें देशी नेपाली शराब बरामद की गईं। प्रत्येक बोतल में 300 मिलीलीटर शराब थी, जिसकी कुल मात्रा 51.600 लीटर रही। उक्त कार्रवाई जब गश्त कर रही पुलिस टीम को संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी मिली। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच की, जिसमें अवैध शराब की यह बड़ी खेप सामने आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
बरामद शराब को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के तहत अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।