ट्रैक्टर चालक ने बाइक में मारी टक्कर, गंभीर घायल
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।छिजारसी टोल प्लाजा पर ट्रैकटर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस

कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर ट्रैकटर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फलडेरा निवासी सुनिल कुमार ने बताया कि पुत्र निखिल कुमार 24 अप्रैल की शाम को बाइक से सवार होकर दिल्ली अपने काम से जा रहा था। जैसे ही छिजारसी चौकी कट के पास पहुंचा तो, पिछे से ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो फरार हो गया था।
इसके बाद पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने दिल्ली रेफर कर दिया था। जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।