Muzaffarpur Home Guard Recruitment Starts Biometrics Face Technical Issues होमगार्ड बहाली : युवाओं ने दिखाया जोश, विलंब से शुरू हुई प्रक्रिया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Home Guard Recruitment Starts Biometrics Face Technical Issues

होमगार्ड बहाली : युवाओं ने दिखाया जोश, विलंब से शुरू हुई प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर में होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन बायोमेट्रिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण विलंब हुआ। 700 अभ्यर्थियों को दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली : युवाओं ने दिखाया जोश, विलंब से शुरू हुई प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया सोमबार से शुरू हो गई। पहले दिन ही बायोमेट्रिक जांच में परेशानी आई। इसके लिए एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराई गई मशीनों में शुरुआत में तकनीकी खराबी के कारण बहाली प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई। शहर के एलएस कॉलेज खेल मैदान में पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को दौड़ और अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया गया था। तकरीबन 50 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए। अब अगले दिन से 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिले में कुल 296 पदों के लिए भर्ती होनी है। करीब 17 हजार अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया है।

करीब 13 हजार पुरुष और साढ़े तीन हजार महिला उम्मीदवार हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 5 मई से 22 मई तक चलेगी। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पहले दिन की शुरुआत में थोड़ी तकनीकी दिक्कतें आईं, जिससे कुछ अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। विलंब से बहाली प्रक्रिया शुरू हो पाई। हालांकि, बायोमेट्रिक जांच और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को मैदान में प्रवेश कराया गया। बहाली के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों में जोश है। आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की गई है। सुरक्षा और सुविधा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, मेडिकल टीम और पेयजल की व्यवस्था है। भीड़ नियंत्रण के लिए मैदान में बैरिकेडिंग कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।