Raptiganga Express Train Operations Halted for Three Weeks Passengers Face Inconvenience राप्तीगंगा रद्द होने से यात्री परेशान, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRaptiganga Express Train Operations Halted for Three Weeks Passengers Face Inconvenience

राप्तीगंगा रद्द होने से यात्री परेशान

नरकटियागंज जंक्शन से मुजफ्फरपुर और देहरादून के बीच चलने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन पिछले तीन सप्ताह से रद्द है। यात्रियों को इस ट्रेन की अनुपलब्धता के कारण काफी परेशानी हो रही है। रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 6 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
राप्तीगंगा रद्द होने से यात्री परेशान

नरकटियागं,हिन्दुस्तान संवाददाता । नरकटियागंज जंक्शन होकर मुजफ्फरपुर व देहरादून के बीच चलने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन लगातार तीसरे सप्ताह भी ठप्प रहा। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि उक्त रेलखंड के लिए नरकटियागंज जंक्शन होकर एकमात्र राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है। यह साप्ताहिक ट्रेन अंतिम बार 14 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से देहरादून के लिए चली थी। उसके बाद विगत 21 व 28 अप्रैल तथा 05 मई को इस ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। सोमवार को राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने के लिए नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचे सुधीर कुमार,राजेश प्रसाद,विंदा महतो, चंदेश्वर पासवान आदि ने बताया कि उक्त ट्रेन पिछले तीन सप्ताह से रद्द है।

ऐसे में देहरादून समेत उक्त रेलखंड के अन्य स्टेशनों की यात्रा करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों ने बताया कि सप्ताह में सिर्फ एक दिन यह ट्रेन चलती है। और उसे भी एक पखवाड़ा से रद्द कर दिया गया है। उधर,रेल अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में एनआई को लेकर उक्त साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया था। अगले सप्ताह से राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक शनिवार को देहरादून और सोमवार को मुजफ्फरपुर से खुलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।