Tragic Electrocution Claims Life of Young Man in Bazpatti करंट लगने से युवक की मौत, 7 को थी शादी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Electrocution Claims Life of Young Man in Bazpatti

करंट लगने से युवक की मौत, 7 को थी शादी

बाजपट्टी में रविवार को मोटर पंप से पानी निकालते समय करेंट लगने से 26 वर्षीय गणेश राय की मौत हो गई। गणेश राय अपने गांव में जलजमाव निकालने के दौरान नंगे तार के संपर्क में आ गए। उन्हें इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 6 May 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से युवक की मौत, 7 को थी शादी

बाजपट्टी। मोटर पंप से पानी की निकासी के क्रम में रविवार को करेंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पचड़ा निमाही पंचायत के निमाही गांव निवासी जयनाथ राय के इकलौता पुत्र गणेश राय (26 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतक मोटर लगाकर दरबाजे पर के जलजमाव को निकाल रहा था। इसी दौरान उसका पैर नंगे तार के संपर्क में आ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए पुपरी स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर यकीन नही होने के कारण इसके बाद उसे सीतामढ़ी ले जाया गया।

लेकिन, वहां भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि 07 मई को मृतक की शादी पुपरी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में तय हुई थी। परिवार में हंसी-खुशी इसकी तैयारी चल रही थी। लेकिन इस घटना से पीड़ित परिवार ही नही बल्कि पूरे गांव में मातम छा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।