DM and SP Inspect EVM Warehouse for Upcoming Bihar Assembly Elections एफएलसी कार्य को संयम से करें अभियंता : डीएम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDM and SP Inspect EVM Warehouse for Upcoming Bihar Assembly Elections

एफएलसी कार्य को संयम से करें अभियंता : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखा। विधानसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
एफएलसी कार्य को संयम से करें अभियंता : डीएम

डीएम व एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का लिया जायजा आयोग से मिले मार्गदर्शन का अक्षरशः पालन करने पर जोर फोटो 19 सोमवार को वेयरहाउस का निरीक्षण करते डीएम व अन्य पदाधिकारी छपरा , नगर प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का सोमवार को मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार हर माह वेयरहाउस का निरीक्षण करना अनिवार्य है। संबंधित प्रतिवेदन और तस्वीरें ऑन दी स्पॉट आयोग के वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाता है। अभी वेयरहाउस में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का एफएलसी कार्य हो रहा है।

इसलिए सुरक्षा और आयोग के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था और कार्य की सराहना आयोग के प्रेक्षक ने भी की है। डीएम ने एफएलसी कार्य का अवलोकन कर रहे राजनीतिक दलों से फीडबैक लिया। पारदर्शिता और कार्य की गुणवत्ता पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। जिला पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बिजली, पानी, भवन के रख-रखाव और साफ-सफाई को नियमित करने का निदेश दिया। उन्होंने मशीनों के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने, सीसीटीवी के परिचालन का निरीक्षण करते हुए उसके रिकार्डिंग का नियत समय तक बैकअप रखने का निदेश दिया। एसपी श्री चौधरी ने वेयरहाउस पर तैनात स्टैटिक एवं अतिरिक्त फोर्स को सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटा सन्तरी ड्यूटी करने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देने, आगंतुक अधिकारियों और पुलिस ड्यूटी लाॅगबुक का नियमित संधारण करने, प्रतिस्थापित अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने का आदेश दिया। मौके पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल,नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने प्री एफएलसी डायग्नोस, सिम्बल लोडिंग, माॅक पोल, ईएमएस पोर्टल पर मशीनों की स्कैनिंग, विभिन्न एनेक्चर को इसीआई के साइट पर अपलोडिंग कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी, बनियापुर व मशरक के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कांगेस के प्रतिनिधि फिरोज इकबाल, बीएसपी के मनोज राम, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के दीपक कुमार सिंह, राजद के उपेन्द्र कुमार, भाजपा के अर्द्धेन्दु शेखर, सीपीआई एमएल के कुणाल कौशिक समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों को जुलाई तक पूरा करने का अल्टीमेटम मुख्य सचिव के स्तर पर जारी किया गया है दिशा निर्देश एक ही जिला में तीन वर्ष से अधिक समय तक जमे पदाधिकारी का होगा तबादला छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होनेवाला है। एक स्थान पर तीन साल से अधिक समय से जमे हुए पदाधिकारियों के स्थानांतरण की समय- सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है। सरकार ने पदाधिकारियों के स्थानांतरण का कटऑफ डेट 31 अगस्त निर्धारित किया है। चुनाव कार्यों से प्रत्यक्ष जुड़े हुए ऐसे पदाधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जिनका जिला के अंतर्गत चार वर्षो में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण हो गयी है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां जुलाई तक पूरी कर ली जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सके। सभी सुविधाओं का रखा जाए ध्यान सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और छाया जैसी आवश्यक सुविधाएं जुलाई तक हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है। लाजिस्टिक और परिवहन के लिए वाहनों की व्यवस्था, ईंधन भुगतान, सामग्री का सुरक्षित भंडारण और जलमार्ग विकल्पों पर कार्य किया जाना है। इंटीग्रेटेड चेकिंग टीमें रहेंगे तैनात इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन, नकद वितरण और शराब के उपयोग जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इंटीग्रेटेड चेकिंग टीमों की तैनाती की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए फोल्डेबल व्हील चेयर, वाहन सुविधा और विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया, लोक संवाद, रेडियो और मोबाइल वैन के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।