डीएम के हस्तक्षेप से एक घंटे में बदला दो माह से जला ट्रांसफार्मर
कलेर, निज संवाददाता ।इस कदम से इलाके में दो महीने से बिजली के अभाव में परेशान ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और डीएम की त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की।

कलेर, निज संवाददाता । प्रखंड के मधुश्रवा मंदिर के पास पिछले दो महीने से जला पड़ा ट्रांसफार्मर आखिरकार जिलाधिकारी कुमार गौरव के हस्तक्षेप के बाद बदल दिया गया। डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। इस कदम से इलाके में दो महीने से बिजली के अभाव में परेशान ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और डीएम की त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। स्थानीय ग्रामीण महेंद्र यादव, विजय कुमार सुमन, निर्भय नरेंद्र ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं निकला।
जिलाधिकारी को मामला संज्ञान में आते ही महज एक घंटे के बाद ट्रांसफार्मर बदला गया। फोटो- 05 मई अरवल- 15 कैप्शन- कलेर प्रखंड के मधुश्रवां में जला ट्रांसफार्मर को चालू करते विद्युत तकनीकी विभाग के कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।