क्लास रूम में मोबाइल चलाते पकड़ी गई शक्षिकिा
पताही प्रखंड के दो विद्यालयों का निरीक्षण करने पर कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बोकाने वृता कन्या विद्यालय में एक शिक्षिका मोबाइल पर व्यस्त मिली, जबकि एनपीएस मिया गाछी में तीन शिक्षक बिना सूचना के...

पताही(पूर्वी चम्पारण)। पताही प्रखंड क्षेत्र के दो वद्यिालयों का सोमवार को प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोकाने वृता कन्या वद्यिालय की शक्षिकिा प्रमिला आर्य क्लास रूम में टेबुल पर पैर रखकर बैठी मोबाइल चलाती मिली। साथ ही क्लास रूम में बच्चे बेंच पर सोते हुए मिले। साथ ही एनपीएस मिया गाछी के निरीक्षण में शक्षिकिा विंदु कुमारी , शकुंतला कुमारी व शक्षिक मनोज कुमार वद्यिालय से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। बीईओ द्वारा उक्त महिला शक्षिकिा और वद्यिालय से अनुपस्थित तीनो शक्षिको का एक दिन का बेतन अवरुद्ध करते हुए 24 घंटे में स्पस्टीकरण की मांगा की है ।
इस सम्बन्ध में बीईओ भारती ने बताया कि दो वद्यिालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वद्यिालय में साफ सफाई को देखा गया।जिसमे काफ़ी कमी नज़र आई। उन्होंने कहा कि जीपीएस बोकाने वृता कन्या में एक शक्षिकिा क्लास रूम में बैठ मोबाइल चला रही थी । एनपीएस मिया गाछी में तीन शक्षिक बिना सुचना के अनुपस्थित मिले । चारो शक्षिकों से स्पस्टीकरण की मांग की गई है । संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।