मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा: प्रथम पाली में 2388 व दूसरी पाली में 1637 परीक्षार्थी थे
मोतिहारी में मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा तीसरे दिन शांति से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें गणित और अंग्रेजी के पेपर थे। पहले पाली में 2388 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि...
मोतिहारी,नप्रि। मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हुई। तीसरे दिन प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गयी। प्रथम पाली में 2388 व दूसरी पाली में 1637 परीक्षार्थी थे परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में पांच केंद्र बनाये गये हैं। जहां प्रथम पाली में कुल 2388 परीक्षार्थी उपस्थित व 282 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 1637 उपस्थित व 342 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 783 व दूसरी पाली में 512, जिला स्कूल में प्रथम पाली में 607 व दूसरी पाली में 412, मंगल सेमिनरी में प्रथम पाली में 444 व दूसरी पाली में 342, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में प्रथम पाली में 309 व दूसरी पाली में 204 व गौरीशंकर मध्य वद्यिालय में प्रथम पाली में 245 व दूसरी पाली में 167 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
प्रथम पाली में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया: प्रथम पाली में गणित की परीक्षा थी। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकल रहे अधिकांश परीक्षार्थियों ने कहा कि गणित के कुछ प्रश्नों का जवाब देने में परेशानी हुई। परीक्षार्थी राजीव, अमन, अजय, संजीव ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न कठिन थे। खासकर ऑब्जेक्टिव व लघु उत्तरीय प्रश्न मुश्किल थे। इधर, आदत्यि ने बताया कि वैसे पेपर ठीक गया है,लेकिन दो-तीन प्रश्न कठिन थे। परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह जांच के बाद मिला प्रवेश कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मज्ट्रिरेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति गयी। परीक्षा केंद्रों पर पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।