बुंडू में अखंड श्री हरिकीर्तन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बुंडू के राधा रानी मंदिर में अक्षय तृतीया से प्रारंभ होकर नौ दिनी अखंड संकीर्तन हो रहा है। इस दौरान मंदिर परिसर और मौसीबाड़ी में मेला लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। चैतन्य महाप्रभु की...

बुंडू, संवाददाता। बुंडू स्थित पौराणिक राधा रानी मंदिर में प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के दिन से नौ दिनी अखंड संकीर्तन का किया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर और मौसीबाड़ी में मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष नौ दिनी अखंड श्रीहरि कीर्तन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ज्ञात हो कि बुंडू स्थित राधारानी मंदिर का संबंध प्रसिद्ध संत चैतन्य महाप्रभु की उत्तर भारत की यात्रा से है। यात्रा के दौरान चैतन्य महाप्रभु ने यहां कई दिनों तक प्रवास कर स्थानीय राजाओं-महाराजाओं सहित आमजनों में श्रीकृष्ण भक्ति की ज्योति जगाई थी तब से पांच परगना क्षेत्र के हर गांवों में राधा-श्रीकृष्णजी का मंदिर स्थापित कर हर वर्ष विशेष अनुष्ठानों के साथ अखंड श्रीहरि कीर्तन की परंपरा रही है।
वहीं बुंडू स्थित मौसीबाड़ी में मीना बाजार, बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल-तमाशे, मैजिक शो, मौत का कुआं, विभिन्न प्रकार के झूले और जीवन उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं जो महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।