फिटनेस नहीं होने से कई ट्रकें और स्कूली वाहन खड़े
Lucknow News - -सिस्टम के इंटीग्रेशन के कार्य के कारण आ रही दिक्कत -फिटनेस प्रमाण पत्र बिना ट्रांसपोर्टर

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में वाहनों की ऑन लाइन फिटनेस की प्रक्रिया तीन दिन से ठप होने से सैंकड़ों वाहन खड़े हो गए हैं। भारी जुर्माना और अन्य कार्रवाई के डर से फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों को नहीं सड़क पर नहीं उतार रहे हैं। इन वाहनों में ट्रक, बसें और स्कूली बस सहित अन्य कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। सिस्टम के इंटीग्रेशन(एकीकरण) के कार्य के चलते ही ऑन लाइन फिटनेस का कार्य प्रभावित हुआ है। संभावना है कि मंगलवार तक कार्य पूरा होने के बाद फिटनेस का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शहर में इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर गाड़ियों की फिटनेस होती है।
शुक्रवार दोपहर से ऑटोमेटेड फिटनेस मैनेजमेंट सिस्टम (एएफएमएस) पर फीस जमा नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि प्रतिदिन करीब 100 गाड़ियों को फिटनेस कराने के लिए स्लॉट मिल पाता है। ऐसे में तीन दिन से फिटनेस का कार्य ठप होने से करीब तीन सौ वाहनों को स्लॉट नहीं मिल पाया है। फिटनेस न होने के कारण इसमें से अधिकतर वाहन सड़क पर नहीं उतर रहे हैं। इन वाहनों में सबसे ज्यादा संख्या ट्रकों की बताई जा रही है। इसमें से कुछ स्कूली वाहन और कुछ प्राइवेट बसें और टैक्सियां भी शामिल हैं। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह भाटिया का कहना है कि जिन वाहनों की फिटनेस कराने के एक-दो दिन ही बचे थे, वह वाहन सड़क पर नहीं उतर रहे हैं। इसमें अधिकतर ट्रकें शामिल हैं, जो कि खाद्य सामग्रियों सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करती हैं। यदि फिटनेस का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो आपूर्ति पर संकट आ सकता है। कहा कि कुछ स्कूली बस भी खड़ी हो गई हैं। ऐसे में अभिभावकों को परेशानी हो रही है। जुर्माना और आरसी सस्पेंड होने का खतरा बिना फिटनेस के यदि कोई वाहन सड़क पर चलता मिलता है तो उस पर भारी जुर्माना लगता है। यदि उस वाहन से कोई हादसा हो जाता है तो वाहन की आरसी सस्पेंड होने के साथ ही वाहन मालिक को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। कोट- एएफएमएस के इंटीग्रेशन का कार्य किया जा रहा है। संभावना है कि मंगलवार तक कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद फिटनेस का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संजय तिवारी, आरटीओ प्रशासन, लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।