शराब से भरी कार जब्त, तीन महिला समेत छह धंधेबाज धराए
छापेमारी : - उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर की

मुजफ्फरपुर, हिप्र। उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब से भरी कार, पिकअप और शराब जब्त की है। इस दौरान तीन महिला समेत छह शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें सकरा के बेदौल बैगन चौक की फूल कुमारी देवी, गीता देवी, कुशीनगर की रितु देवी, सदर थाना के सुस्ता का विक्रम कुमार, कांटी के सदातपुर का मुकेश कुमार सिंह और सिकंदरपुर थाना के चंदवारा आजाद रोड का नरेश कुमार शामिल है। सभी के पास से बियर और शराब जब्त की गई है। उत्पाद विभाग की टीम को इनपुट मिला था कि सकरा थाना क्षेत्र की कुछ महिला ट्रेन से उत्तर प्रदेश जाती है और वहां से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर आती है।
सूचना पर एक टीम गठित की गई। टीम ने जंक्शन पर पहुंचकर वहां से तीन महिला धंधेबाजों को पकड़ा। तलाशी के क्रम में उनके पास से विदेशी शराब भी जब्त हुई। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर से मुकेश कुमार, सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता से विक्रम कुमार और सिकंदरपुर थाना क्षेत्र से नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस तीनों के पास से भी विदेशी शराब और बियर जब्त किया गया है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है। अहियापुर के शहबाजपुर में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने सोनू साह के ठिकानों से शराब लोड एक लग्जरी कार जब्त की है। हालांकि इस दौरान सोनू साह वहां से भाग निकला। उसके ठिकानों से 21 कार्टन शराब और पांच कार्टन बियर जब्त की गई है। इसको लेकर उत्पाद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मधुबनी पावर हाउस के पास से शराब लोड पिकअप जब्त : सदर थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात मधुबनी स्थित पावर हाउस के पास छापेमारी कर शराब लोड एक पिकअप को जब्त किया है। हालांकि इस दौरान चालक पिकअप को छोड़ भाग निकला। जब्त शराब हरियाणा निर्मित है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में जब्त वाहन मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शराब की खेप मंगाने वाले धंधेबाजों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।