संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने किया रजिस्ट्रार का घेराव
मुजफ्फरपुर के बैरगिनिया के प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का घेराव किया। सचिव पर कई आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा कि तदर्थ समिति के अध्यक्ष ने इस्तीफा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरगिनिया के प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने सोमवार को बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का घेराव किया। शिक्षक और कर्मचारियों ने सचिव पर कई आरोप लगाये। कालेज के सचिव विवि के इंस्पेक्टर ऑफ आर्ट्स प्रो. राजीव कुमार हैं। शिक्षक और कर्मचारियों ने कहा कि 22 मई 2024 को कॉलेज में जिस तदर्थ समिति का गठन किया गया था, उसके अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है। विधायी प्रतिनिधि मोतीलाल राज्य सरकार में मंत्री हो गये हैं। अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद ही तदर्थ समिति अस्तित्वहीन हो चुकी है। इसके बाद भी खत्म हो चुकी समिति के सचिव कॉलेज में मनमानी कर रहे हैं।
उन्होंने कॉलेज के फंड से राशि भी निकासी की। शिक्षकों को आंतरिक श्रोत से वेतन नहीं मिल रहा है। शिक्षक और कर्मचारियों ने सचिव पर आरोप लगाया कि कॉलेज में विवि के अभिषद की तरफ से शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन प्राप्त है। इसके बाद भी शिक्षकों का सामंजन के नाम पर मानसिक शोषण किया जा रहा है। शिक्षक और कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार से सचिव की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले पर कॉलेज के सचिव प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि पांच मार्च 2025 को राजभवन से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की योग्यता और सेवा सत्यापन के बाद विधिवत रूप से सरकार की नीतियों को लागू करते हुए सरकारी अनुदान वितरण करने का आदेश मिला। इसी क्रम में शुक्रवार से योग्यता और सेवा सत्यापन के अंतिम चरण का कार्य संपादन विवि के डिस्टेंस में चल रहा है। इसके लिए शिक्षकों और कर्मियों को पत्र भेजा गया था कि उन्हें अपने सेवा सत्यापन के संबंध में कोई साक्ष्य देना हो तो साक्ष्य सहित उपस्थित हों। इस कार्य में करीब 50 लोगों ने अपना साक्ष्य दिया और उनके कामों का निष्पादन किया गया, लेकिन वे लोग गलत तरीके से बहाल थे और जिनकी योग्यता में कमी थी। उनलोागें ने जानबूझकर विवि में इस अभियान के खिलाफ एक साजिश के तहत कुलसचिव का घेराव किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।