Four People Attempt Suicide After Family Disputes Rising Concerns Over Mental Health विवाद हुआ तो नाराज होकर नहर के पानी में कूद गया युवक, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFour People Attempt Suicide After Family Disputes Rising Concerns Over Mental Health

विवाद हुआ तो नाराज होकर नहर के पानी में कूद गया युवक

Mainpuri News - मैनपुरी। परिजनों से विवाद होने के बाद अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों ने जान देने की कोशिश की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 5 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
विवाद हुआ तो नाराज होकर नहर के पानी में कूद गया युवक

परिजनों से विवाद होने के बाद अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों ने जान देने की कोशिश की। एक युवक परिजनों से नाराज होकर भांवत नहर पुल से पानी में कूद गया। लोगों ने उसे देखा और गोताखोर की मदद से उसे बाहर निकाल लिया। तीन अन्य स्थानों पर जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। पिछले एक माह में 33 लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया जिसमें से दो की जान चली गई। अब सवाल यह है कि जरा-जरा सी बातों पर लोग जान देने पर आमादा क्यों हैं? किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ निवासी 35 वर्षीय गणेश पुत्र तिलक सिंह यादव का परिजनों से विवाद हो गया।

विवाद होने के बाद वह भांवत पुल पर पहुंचा और पानी में कूद पड़ा। लोगों ने उसे देखा तो आनन-फानन में उसे बचाने के लिए गोताखोर युवक पानी में कूद गए और उसे घटनास्थल से 200 मीटर दूर आगे जाकर निकाल लिया। सुबह 8.30 बजे के करीब हुई इस घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी पहुंच गए। जिला अस्पताल से हालत गंभीर होने पर युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। युवक प्राइवेट नौकरी करता था और हाल ही में घर लौटा था। परिवार के लोगों ने विवाद की मूल वजह नहीं बताई और न ही पुलिस को कोई तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।