07 दिवसीय वॉक-रन चैलेंज में 121 हुए शामिल
Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल टाउनशिप में विंध्य क्लब द्वारा आयोजित 7-दिवसीय वॉक/रन चैलेंज में 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने रोजाना 2 किलोमीटर चलने या दौड़ने का लक्ष्य रखा। 80 प्रतिभागियों ने इस चुनौती...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल टाउनशिप में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर विंध्य क्लब द्वारा आयोजित 7-दिवसीय वॉक/रन चैलेंज में 121 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कर्मचारियों,उनके परिवारजनों सहित इन प्रतिभागियों ने रोजाना कम से कम 2 किलोमीटर चलने या दौड़ने का लक्ष्य अपनाया। 80 प्रतिभागियों ने सातों दिन नियमित रूप से चलकर या दौड़कर इस चुनौती को पूरा किया। सामूहिक रूप से उन्होंने 4,430 किलोमीटर की दूरी और 772 घंटे की मेहनत से यह दिखा दिया कि फिट रहना केवल व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं, बल्कि सामुदायिक प्रयास भी हो सकता है। 4 मई को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकरी निदेशक (विंध्याचल), डॉ. बीसी चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा), राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल), सुमन कुमार सिंह अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) तथा संदीप कोहली अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।