स्टॉक स्प्लिट, हर शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड... इस कंपनी के निवेशकों को तोहफा
पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कोफोर्ज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया। कोफोर्ज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 224 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था।

Coforge stock split and dividend: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी ने दो बड़े ऐलान किए हैं। इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा दिया है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कोफोर्ज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया। कोफोर्ज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 224 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था। इस तिमाही में परिचालन आय सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2,318 करोड़ रुपये थी। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफा और राजस्व में क्रमशः 21 प्रतिशत और 4.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में कोफोर्ज का लाभ मामूली रूप से बढ़कर 812 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 808 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व 33.7 प्रतिशत बढ़कर 12,051 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 9,009 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड का ऐलान
कोफोर्ज के निदेशक मंडल ने 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। इस भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 12 मई, 2025 होगी। कोफोर्ज लिमिटेड ने बोर्ड मीटिंग के बाद 4 जून, 2025 को 1:2 अनुपात में अपने प्रस्तावित स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया। यह घोषणा कंपनी की मार्च तिमाही की आय के साथ हुई जिसमें स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य लिक्विडिटी को बढ़ाना और व्यापक निवेशक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर 1.51% बढ़त के साथ 7499.10 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 7594.20 रुपये तक पहुंच गया।