Swiggy share post biggest single day gain since listing what reason behind check detail स्विगी के शेयर को खरीदने की लूट, लिस्टिंग के बाद किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy share post biggest single day gain since listing what reason behind check detail

स्विगी के शेयर को खरीदने की लूट, लिस्टिंग के बाद किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी

बीते शुक्रवार को स्विगी ने कहा कि उसकी 10 मिनट में खाना पहुंचान वाली सर्विस 'बोल्ट' अब देश के 500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। इस सर्विस को पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
स्विगी के शेयर को खरीदने की लूट, लिस्टिंग के बाद किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी

Swiggy share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के शेयर में सोमवार को तूफानी तेजी थी। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 305.35 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 14% उछाल के साथ 356.70 रुपये पर पहुंच गया। लिस्टिंग के बाद से यह शेयर की किसी एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। इस उछाल के बावजूद 2025 में अब तक शेयर में 36% की गिरावट आई है। शेयर अब भी अपने आईपीओ प्राइस ₹390 से नीचे है।

स्विगी की बोल्ट सर्विस का विस्तार

बीते शुक्रवार को स्विगी ने कहा कि उसकी 10 मिनट में खाना पहुंचान वाली सर्विस 'बोल्ट' अब देश के 500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। इस सर्विस को पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था। इस समय स्विगी के हर 10 खाना पहुंचने वाले ऑर्डर में कम से कम एक 'बोल्ट' सर्विस का होता है। स्विगी 'बोल्ट' सर्विस का विस्तार ऐसे समय में कर रही है, जब उसकी प्रतिद्वंद्वी इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) ने 'जोमैटो क्विक' पेशकश को बंद करने का फैसला किया है। स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा-बोल्ट आज लोगों की जीवनशैली के हिसाब से सही है। आपको भूख लगी है, आपको तुरंत कुछ चाहिए और आप समझौता नहीं करना चाहते। हमने बोल्ट को उसी पल के लिए बनाया है। बता दें कि 'बोल्ट' सर्विस के तहत ग्राहकों के दो किलोमीटर के दायरे में मौजूद रेस्तरां और जल्दी तैयार होने वाले व्यंजनों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

खत्म हो रही लॉक-इन अवधि

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार स्विगी की छह महीने या उससे अधिक की लॉक-इन अवधि मंगलवार, 13 मई को समाप्त हो रही है। इससे कंपनी के 189.75 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। स्विगी पर कवरेज करने वाले 20 विश्लेषकों में से 12 ने "खरीदें" रेटिंग दी है। वहीं, पांच ने "बेचें" रेटिंग दी है जबकि तीन ने "होल्ड" की सिफारिश की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।