Raipur aiims student of MD committed suicide in his rented room अंग्रेजी के 3 शब्द लिखकर फंदे से झूल गया छात्र, रायपुर एम्स से कर रहा था MD की पढ़ाई, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Raipur aiims student of MD committed suicide in his rented room

अंग्रेजी के 3 शब्द लिखकर फंदे से झूल गया छात्र, रायपुर एम्स से कर रहा था MD की पढ़ाई

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एम्स में एमडी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसके कमरे एक नोट बरामद हुआ है। इसमें अंग्रेजी के सिर्फ तीन शब्द लिखे हैं। छात्र किराये के कमरे में रहता था और वहीं उसने मौत को गले लगा लिया।

Subodh Kumar Mishra भाषा, रायपुरMon, 5 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी के 3 शब्द लिखकर फंदे से झूल गया छात्र, रायपुर एम्स से कर रहा था MD की पढ़ाई

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एम्स में एमडी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसके कमरे एक नोट बरामद हुआ है। इसमें अंग्रेजी के सिर्फ तीन शब्द लिखे हैं। छात्र किराये के कमरे में रहता था और वहीं उसने मौत को गले लगा लिया।

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फॉरेंसिक विज्ञान की पढ़ाई कर रहे स्नातकोत्तर के एक छात्र ने अपने किराए के मकान में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कबीर नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने शनिवार दोपहर चिकित्सक ए रवि कुमार (26) का शव बरामद किया। कुमार का शव मकान की छत के सहारे फंदे पर लटका हुआ था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कथित तौर पर रवि के द्वारा लिखा गया एक पत्र बरामद किया है, जिसमें अंग्रेजी में तीन शब्द ‘वर्क प्रेशर, इंसोम्निया और सॉरी' (काम का दबाव, अनिद्रा और माफी) लिखा हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में तब जानकारी मिली जब रवि का सहपाठी अपार्टमेंट में पहुंचा। उन्होंने बताया कि जब रवि ने कमरा नहीं खोला, तब उसके सहपाठी ने अपने अन्य सहपाठियों और पुलिस को सूचित किया।

अधिकारियों ने बताया कि रवि हैदराबाद का रहने वाला था और एमबीबीएस पूरा करने के बाद 2023 में एम्स आया था। वह एम्स- रायपुर में फॉरेंसिक विज्ञान में एमडी कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद रवि का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

एम्स-रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रवि कुमार पिछले महीने छुट्टी से लौटा था। काम के दबाव के बारे में पूछे जाने पर पीआरओ ने कहा कि उन्होंने पत्र नहीं देखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।