हर शेयर पर 225% डिविडेंड दे रही टाटा की यह कंपनी, प्रॉफिट में बंपर उछाल
मार्च तिमाही में एबिटा 29.8 प्रतिशत बढ़कर 856.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 659.7 करोड़ रुपये थी, जबकि मार्जिन 35.3 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 34.6 प्रतिशत था।

Indian hotels share price: टाटा ग्रुप की कंपनी- इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका मुनाफा 417.8 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 27.3 प्रतिशत बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,905.3 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में एबिटा 29.8 प्रतिशत बढ़कर 856.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 659.7 करोड़ रुपये थी, जबकि मार्जिन 35.3 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 34.6 प्रतिशत था।
डिविडेंड का ऐलान
तिमाही नतीजे के बाद इंडियन होटल्स कंपनी के बोर्ड ने 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इंडियन होटल्स ने कहा-कंपनी के प्रत्येक पूर्ण चुकता 1 रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर पर 225% या 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा। पिछले वर्ष 1.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इंडियन होटल्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी अंकुर दलवानी ने कहा-घरेलू बाजार में निरंतर मांग में उछाल के साथ अकेले ही 5,145 करोड़ रुपये का पूर्ण वर्ष का राजस्व दर्ज किया।
शेयर का हाल
इंडियन होटल्स कंपनी का शेयर 5 मई को बीएसई पर 0.19 प्रतिशत बढ़कर 801.80 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 822 रुपये तक पहुंच गई। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 894.15 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 507.45 रुपये है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 38.12 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 61.88 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस प्रमोटर है और इसके पास 50,76,55,313 शेयर या 35.66 फीसदी हिस्सेदारी है।