20 सूत्री की बैठक में आधे से भी कम पहुंचे सदस्य
20 सूत्री की बैठक में आधे से भी कम पहुंचे सदस्य 20 सूत्री की बैठक में आधे से भी कम पहुंचे सदस्य 20 सूत्री की बैठक में आधे से भी कम पहुंचे सदस्य 20 सूत्री की बैठक में आधे से भी कम पहुंचे सदस्य 20...

20 सूत्री की बैठक में आधे से भी कम पहुंचे सदस्य कोरम के अभाव में मुख्य मुद्दों पर नहीं हो सकी चर्चा चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक के पास निजी सभागार में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष धर्मन्द्र महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में आधे से भी कम सदस्य उपस्थित हुए। कम सदस्यों के रहने के कारण अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। अध्यक्ष धर्मेन्द्र महतो ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, वह समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए्। प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, जनवितरण प्रणाली समेत मुद्दों पर चर्चा की गयी।
उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जनवितरण प्रणाली योजना में मनमानी की जा रही है। डीलर लोगों का हक मार रहे हैं। सदस्यों ने निर्णय लिया कि मनमानी करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 15 सदस्यों में मात्र छह सदस्य ही बैठक में शामिल हुए। इनमें गोरेलाल महतो, मुकेश यादव, शिवनन्दन पासवान, सिकंदर कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।