False Abduction Case Woman Misleads Police Over 70 000 Theft in Narayanpur महिला के अपहरण का मामला झूठा निकला, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFalse Abduction Case Woman Misleads Police Over 70 000 Theft in Narayanpur

महिला के अपहरण का मामला झूठा निकला

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र की मीरा देवी का अपहरण का मामला झूठा निकला। पुलिस ने उसके बयान को न्यायालय में दर्ज कराया। मीरा देवी ने दावा किया कि अपहरणकर्ताओं ने उससे 70,000 रुपए छीन लिए, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 6 May 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
महिला के अपहरण का मामला झूठा निकला

नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र की चानकी पिपरा गांव से अपहृत महिला मीरा देवी का अपहरण का मामला झूठा निकला है। हालांकि पुलिस ने उसका बयान न्यायालय में दर्ज करा दिया है। अनुसंधानकर्ता एसआई संतोष कुमार ने बताया कि महिला व उसके पति के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उससे 70 हजार रुपए छीन लिए थे। जबकि महिला के एकाउंट में महज 700 रुपए मिले हैं। उसने कहा था कि अपहरणकर्ताओं ने कामता फार्म के पास छोड़ा था। जबकि वहां महिला की बहन का घर है। अपहरण वाले जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा चुकी है। न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने महिला को अल्पावास गृह में भेजने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।