Ramgarh Water Crisis Local Newspaper Sparks Action Repairs Completed छावनी परिषद रामगढ़ के वार्ड चार में शुरु हुई चापानलों की मरम्मति, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Water Crisis Local Newspaper Sparks Action Repairs Completed

छावनी परिषद रामगढ़ के वार्ड चार में शुरु हुई चापानलों की मरम्मति

- रामगढ़ कैंट कर्मियों ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर बनाए कई चापानल झारखंड, रामगढ़, छावनी परिषद झारखंड, रामगढ़, छावनी परिषद झारखंड, रामगढ़, छावनी परिषद

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 6 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
 छावनी परिषद रामगढ़ के वार्ड चार में शुरु हुई चापानलों की मरम्मति

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने छावनी परिषद रामगढ़ क्षेत्र के वार्ड चार में रविवार को जल संकट पर विशेष पड़ताल की थी। इसके बाद अगले दिन 5 मई के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होते ही छावनी परिषद की नींद टूटी। विशेष अभियान चलाकर सोमवार को कई चापानल बनाए गए। प्रथम दिन तीन चापानलों की मरम्मति कर चालू कर दिया गया। अगले दिन शेष बचे चापानलों की मरम्मति करने का प्लान तैयार है। इधर चापानल की मरम्मति से करीब 200 लोगों को तत्काल राहत मिली है। सभी घरेलू उपयोग के लिए जरुरी पानी समीप के चापानल से भरने लगे हैं।

समस्याओं के बाबत बेबाकी से बात रखने वाले विक्की साव, बंटी कुमार, आकाश आदि ने हिन्दुस्तान का आभार जताया। कहा कि हिन्दुस्तान जनसरोकार की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करता है। साथ ही समाधान होने तक फॉलोअप लेने वाला अखबार समस्या और समाधान के बीच महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका में है। छावनी परिषद रामगढ़ निवर्तमान उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से जल संकट की जानकारी मिली। छावनी परिषद से संपर्क कर तीन चापानलों की मरम्मति कराई गई है। छावनी परिषद रामगढ़ क्षेत्र स्थित जल संकट के मकड़जाल से आमलोगों को मुक्ति दिलाएंगे। समस्याओं की सूची तैयार बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सहित छावनी परिषद सीईओ से मिलेगा। इस दौरान जल संकट से निजात दिलाने का आग्रह किया जाएगा। इससे भी बात नहीं बनने पर आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।