दो पक्षों में मारपीट, 9 लोगों पर एफआईआर हुई दर्ज
नौतन के श्यामपुर कोतराहां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की है। एक पक्ष का कहना है कि उनके भांजे को रास्ते...

नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहां गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते दिनों हुई दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदनों पर एफआईआर की है। एक पक्ष के लालबाबू यादव ने आवेदन में बताया है कि विगत 29 अप्रैल को उनका भांजा आदित्य कुमार एनआरके विधालय पहाड़पुर से पढ़कर आ रहा था। तभी रास्ते में रोककर जयप्रकाश यादव,संजय यादव, नर्सिंग यादव, रामक्षत्री यादव ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आयेे साथियों से भी मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की मालती देवी ने पुलिस को बताया कि जमीन रजिस्ट्री कराने पर नाराज चल रहे लालबाबू यादव, शशिकांत, मधुरंजन और गीता देवी मारपीट कर घायल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।