Loric Festival Inaugurated by Ministers in Baheri Honoring Veer Loric हर साल होगा लोरिक महोत्सव :मंत्री, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLoric Festival Inaugurated by Ministers in Baheri Honoring Veer Loric

हर साल होगा लोरिक महोत्सव :मंत्री

बहेड़ी के वनडिहुली गांव में लोरिक महोत्सव का उद्घाटन राजस्व मंत्री संजय सरावगी और अन्य विधायकों ने किया। सभी ने वीर लोरिक की आदमकद प्रतिमा को नमन किया और भगवती मंदिर में पूजा अर्चना की। मंत्री ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
हर साल होगा लोरिक महोत्सव :मंत्री

बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव के लोरिक धाम में सोमवार को लोरिक महोत्सव मेला का राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, स्थानीय बेनीपुर विधायक विनय चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद सभी ने वीर लोरिक के आदमकद प्रतिमा को नमन किया। सभी मंत्री व विधायकों ने लोरिक धाम स्थित भगवती मंदिर में पूजा अर्चना भी किया। इसके बाद मंच पर सबों का मिथिला के रीति रिवाज से महामाला पहनाकर पाग चादर के साथ सम्मान किया गया। मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि प्रत्येक साल लोरिक महोत्सव के लिए विभाग की ओर से खर्च दिए जाएंगे।

वह समाज जीवित तथा प्रगतिशील है जो अपनी धरोहरों, विरासत और इतिहास के प्रति सम्मान रखता है और उसे आगे बढ़ता है। आज हम सब यहां वीर लोरिक को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए आए हुए हैं। मैं इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को धन्यवाद देता हूं और वे सभी बधाई के पात्र हैं। वीर लोरिक मां काली के अनन्य भक्त थे। वह महा पराक्रमी और काली के उपासक भी थे। माना जाता है कि उनके तलवार में भी मां काली बस्ती थी। अपनी कीर्ति के कारण वह कल भी जीवित थे, आज भी जीवित हैं, और जब तक यह धरती रहेगी वीर लोरिक सदा जीवित रहेंगे। वीर लोरिक का इतिहास हमें गौरवान्वित करता है। अन्याय के प्रति उनका संघर्ष और बलिदान दोनों हमें न्याय के पद पर चलने को प्रेरित करते हैं। वीर कभी तमाशा नहीं देखते बल्कि वह राह बना देते हैं। वीर लोरिक का जीवन भी कुछ ऐसा ही था। मैं उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। मौके पर बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।