मतदाता सूची में शामिल हो सकते 19 अप्रैल से पहले सदस्यता शुक्ल जमा करने वाले
मुजफ्फरपुर में जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदाता सूची में शामिल होने का एक और अवसर दिया गया है। 19 अप्रैल से पहले वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने वाले अधिवक्तागण आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सात मई को...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में मतदाता सूची में शामिल होने का एक मौका दिया गया हैं। इसमें वे अधिवक्ता शामिल किए जाएंगे जिन्होंने 19 अप्रैल से पहले वार्षिक सदस्यता शुक्ल जमा किया था। किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं हो सका। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने सूचना जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि ऐसे अधिवक्ता अगर मतदान के इच्छुक हैं तो सात मई को दिन के तीन बजे तक आवेदन उनके समक्ष सौंप सकते हैं। इस आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र की छायाप्रति व वार्षिक सदस्यता शुल्क की रसीद की छायाप्रति संलग्न करना होगा।
इसके सत्यापन के बाद ही पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। सात मई को तीन बजे के बाद प्राप्त किसी आवेदन या दावा पर विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।