Muzaffarpur Bar Association Elections Opportunity to Register in Voter List मतदाता सूची में शामिल हो सकते 19 अप्रैल से पहले सदस्यता शुक्ल जमा करने वाले, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Bar Association Elections Opportunity to Register in Voter List

मतदाता सूची में शामिल हो सकते 19 अप्रैल से पहले सदस्यता शुक्ल जमा करने वाले

मुजफ्फरपुर में जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदाता सूची में शामिल होने का एक और अवसर दिया गया है। 19 अप्रैल से पहले वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने वाले अधिवक्तागण आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सात मई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची में शामिल हो सकते 19 अप्रैल से पहले सदस्यता शुक्ल जमा करने वाले

मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में मतदाता सूची में शामिल होने का एक मौका दिया गया हैं। इसमें वे अधिवक्ता शामिल किए जाएंगे जिन्होंने 19 अप्रैल से पहले वार्षिक सदस्यता शुक्ल जमा किया था। किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं हो सका। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने सूचना जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि ऐसे अधिवक्ता अगर मतदान के इच्छुक हैं तो सात मई को दिन के तीन बजे तक आवेदन उनके समक्ष सौंप सकते हैं। इस आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र की छायाप्रति व वार्षिक सदस्यता शुल्क की रसीद की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

इसके सत्यापन के बाद ही पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। सात मई को तीन बजे के बाद प्राप्त किसी आवेदन या दावा पर विचार नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।