बस स्टैंड में गंदगी, कर्मियों का वेतन रोका
बेतिया में, मेयर गरिमा सिकारिया ने बस स्टैंड का दौरा किया और वहां कचरे की स्थिति पर नाराजगी जताई। नगर आयुक्त को कचरे की नियमित सफाई के लिए निर्देश दिए गए। मेयर ने सफाई कर्मियों की हाजिरी में धांधली का...
बेतिया, बेतिया कार्यालय । बस स्टैंड की डीपीआर बनाने वाली एजेंसी इस्कॉन इंजीनियर्स की एक्जीक्यूटिव टीम के साथ सोमवार को मेयर गरिमा सिकारिया बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पहुंचने के साथ ही वहां पर जगह- जगह कचरे की ढेर देख बिफर पड़ीं। नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से मेयर ने पूछा कि आप महसूस कर रहे हैं कि कचरे के ढेर से बदबू भी आ रही है। मतलब यह कि जगह-जगह पर जमा कचरा एक दिन का नहीं है। इसकी नियमित सफाई नहीं हो रही है। इसकी निगरानी कीजिए। उन्होंने बस स्टैंड परिसर की विशेष साफ-सफाई के लिए तैनात आधे दर्जन सफाई कर्मियों के वेतन के भुगतान पर रोक लगा दी।
उन्होंने राजकुमार नाम के सफाई कर्मी अप्रैल के साथ मई महीने में बीते पांच दिनों से गायब है। उस सफाई कर्मी का निरीक्षक मो. तबरेज ने स्वच्छता एप पर डिएक्टिवेट नहीं किया। इसे मेयर ने सफाई के कार्य में जालसाजी करार दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त सफाईकर्मी घारी के रिजर्व सफाई कर्मी हैं और ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने में भी धांधली पकड़ी गई है। इसको लेकर घारी इंचार्ज मो तबरेज और स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी अर्पित कुमार और मो अशफाक से भी स्पष्टीकरण मांगने और कार्रवाई का निर्देश नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह को दिया। मौके पर कुमार सुधांशु सिंहा, कोऑर्डिनेटर एंड डेलीगेट हेड उदय कुमार, आर्किटेक्चर सुकृत सिंहा, एसोसिएट इंजीनियर आलोक मिस्त्री, प्रिंसिपल आर्टिटेक्ट, प्रतिमा सक्सेना, सिविल इंजीनियर -प्रीतम कुमार, जूनियर आर्टिटेक्ट नाजिम आलम, जेई रंजन पटेल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नागेंद्र गुप्ता, सुपरवाइजर अर्शद अली और मो. सरफराज के अंतरराज्यीय बस अड्डा के मॉडल लुक में बस स्टैंड का डीपीआर के प्रस्तावों पर चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।