दर्द से कराहे मरीज, बुखार से तपा शरीर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम में जो उतार चढ़ाव चल रहा हैउससे लोगों की सेहत

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम में जो उतार चढ़ाव चल रहा हैउससे लोगों की सेहत खराब हो रही है। लोहिया अस्पताल की ओपीडी की सेवायें सुधरने का नाम नही ले रही हैं। प्रमुख रोग के डॉक्टर देर से बैठ रहे हैं इससे बीमारों को इलाज के लिए छटपटाना पड़ रहा है। सोमवार को ओपीडी मेें भीड़ रही। 700 पर्चे बने। सुबह 10:43 बजे तक ओपीडी में सर्जन, आर्थो सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, आंख और दांत के डॉक्टर ही बैठे थे। जबकि अन्य डॉक्टरों के कक्ष खुले हुये थे। मरीज उनके बाहर डॉक्टर के आने की राह देख रहे थे। बीमार इलाज के लिए छटपटा रहे थे।
कई बीमारेां को बुखार था तो ऐसे में उनका शरीर भी तप रहा था। बाद में जब डॉक्टर आकर बैठे तो बीमारों को इलाज मिला। कादरीगेट निवासी राधे ने बताया कि चार दिन से खांसी के साथ बुखार आ रहा है। डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी में दो घंटे इंतजार करना पड़। इससे दिक्कतें रहीं। लालसराय निवासी राकेश ने बताया कि पैर की हड्डी में दिक्कत थी। चलने में दर्द हो रहा था। डॉक्टर को दिखाने गये थे वहां भीड़ थी इसलिए एक घंटे बाद इलाज मिल सका। नई बस्ती निवासी छंगे ने बताया कि पिछले दस दिनों से खांसी आ रही है ।चेस्ट फिजीशियन को दिखाने के लिए आये थे। काफी इंतजार के बाद इलाज मिला। इस तरह से और भी कईमरीज ओपीडी में परेशान होते हुऐ नजर आये। फिजीशियन का पद अस्पताल में लंबे समय से खाली चल रहा है। ऐसे में हृदय रोग के डॉक्टर ही मौसमी बीमारी के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। हृदय रोग के डॉक्टर सुबह को राउंड पर थे। ऐसे में बीमारों को इलाज के लिए उनकी राह काटनी पड़ी। दोपहर 1 बजे तक ओपीडी में भीड़भाड़ रही। सीएमएस डॉ.अशोक प्रियदर्शी का कहना हैकि इस समय मौसमी बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। डॉक्टरों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह समय से मरीजों का इलाज करें। प्रयास यही रहता है कि कोई भी बीमार अस्पताल से वापस न जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।