Hindi NewsBihar NewsBagaha News10 Anganwadi Centers Approved in Bagaha Nagar Parishad by Patna Welfare Department
बगहा नप क्षेत्र में खुलेंगे 10 आंगनबाड़ी केंद्र
बगहा नगर परिषद में 10 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की स्वीकृति समाज कल्याण विभाग पटना द्वारा दी गई है। यह पहली बार है जब बगहा में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं। इस हेतु सेविका-सहायिका की बहाली के लिए जल्दी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 6 May 2025 01:34 AM

बेतिया, निज संवाददाता । बगहा नगर परिषद में 10 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। जिसकी स्वीकृति समाज कल्याण विभाग पटना द्वारा मिल गई है। जानकारी देते हुए डीपीओ आईसीडीएस कविता रानी ने बताया कि पहली बार नगर परिषद बगहा में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की अनुमति विभाग से मिली है। नगर परिषद बगहा में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए वर्षों से जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किया जा रहा था। डीपीओ ने बताया कि शीघ्र ही इसके लिए सेविका-सहायिका की बहाली के लिए विज्ञापन निकलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।