कभी भी ध्वस्त हो सकता है बीस सूत्री कार्यालय
नौहट्टा, एक संवाददाता। हो सकता है। अध्यक्ष प्रतिदिन कार्यालय मे बैठते हैं। हालांकि बीडीओ कार्यालय, जेएसएस कार्यालय सीओ कार्यालय सहित प्रखंड

नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड मे 11 साल बाद बीस सूत्री कमेटी का गठन हुआ है। जिसका अध्यक्ष जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे को तथा उपाध्यक्ष भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डु सिंह को बनाया गया है। आठ दिन पहले बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन जदयू नेता आलोक सिंह द्वारा किया गया। बीस सूत्री कार्यालय का रंग-रोगन कर दिया गया लेकिन रंग-रोगन के बाद तथा उद्घाटन से पहले ही कार्यालय के चारो दीवार पर दरार पड़ गयी। छत भी टूटकर गिर रहा है। कार्यालय इतना जर्जर अवस्था में है कि कभी भी ध्वस्त हो सकता है। अध्यक्ष प्रतिदिन कार्यालय मे बैठते हैं। हालांकि बीडीओ कार्यालय, जेएसएस कार्यालय सीओ कार्यालय सहित प्रखंड व अंचल के अधिकांश कमरा की स्थिति यही है।
बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक चौबे ने बताया कि सभी कार्यालय के संबंध मे अधिकारियों से बात की जाएगी। प्रखंड से नया प्रखंड कार्यालय बनने के लिए प्रस्ताव भी गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।