इंटर में दाखिले को परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों को दिया दूसरा मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 8 मई तक आवेदन कर सकते हैं। समिति ने बताया कि मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण...

बेतिया, बेतिया कार्यालय । मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और इंटर में नामांकन के लिए आवेदन शुरू है। इधर पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल रखी गई थी। लेकिन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्र छात्राओं को दूसरा मौका दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार कर दिया है। समिति के अनुसार अब नामांकन के लिए आठ मई तक आवेदन कर सकते हैं। समिति ने कहा है कि बिहार बोर्ड, केन्द्रीय और अन्य राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जा रहा है।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं 11वीं में सत्र 2025-27 के लिए ओएफएसएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समिति ने कहा है कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद अवधि में विस्तार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक मोबाइल एप भी तैयार किया है। यह गूगल प्ले स्टोर पर ओएफएसएस बिहार इन्फो नाम से उपलब्ध है। इस एप का इस्तेमाल एंड्रायड फोन पर किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सूचनाएं एवं अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। साथ ही समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र भरने में किसी तरह की समस्या के निदान के लिए समिति के हेल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।