Corruption Allegations Rise Against BSA Office Employees After Anti-Corruption Team Arrests Staff एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आए निखिल ने शिक्षिका से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCorruption Allegations Rise Against BSA Office Employees After Anti-Corruption Team Arrests Staff

एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आए निखिल ने शिक्षिका से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

Hapur News - -कार्रवाई का डर दिखाकर गढ़ स्कूल की शिक्षिका से वसूल लिए थे 27 हजार की शिक्षिका से वसूल लिए थे 27 हजार -शिक्षिका ने बीएसए के समक्ष रखा पूरा मामला, एमडी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आए निखिल ने शिक्षिका से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

सप्ताहभर के अंदर भ्रष्टाचार के मामले में बीएसए कार्यालय के चार कर्मचारियों पर गाज गिरने के बाद बीएसए कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर फिर आरोप लगाए गए हैं। एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आए संविदा कर्मचारी निखिल ने गढ़मुक्तेश्वर के एक सरकारी स्कल की शिक्षिका से 50 हजार रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत में 27 हजार रुपये लिए गए थे। शिक्षिका ने एमडीएम डीसी पर भी आरोप लग हैं। पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है। बता दें कि हाल ही में बीएसए कार्यालय के दो बाबू कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

जिसके बाद बीएसए कनिष्ठ सहायक को निलंबित और संविदा कर्मी की सेवा समाप्त की गई। बीते शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक पांडेय ने सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में बर्खास्त किया था। साथ ही डीसी निर्माण विशाल को चयन प्रक्रिया में अनियमितता और शिकायतों के चलते बर्खास्त कर दिया था। अब एंटी करप्शन टीम द्वारा संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को पकड़े जाने पर गढ़मुक्तेश्वर के सरकारी स्कूल नंबर 1 की शिक्षिका निर्मला ने आरोप लगाए हैं। निर्मला ने आरोप लगाया कि रिश्वत लेते हुए पकड़े गये निखिल शर्मा गत छह मार्च को उनके विद्यालय में आया था। निखिल के साथ एमडीएम डीसी भी मौजूद थे। जिन्होंने ऑडिट में कमी दिखाने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिस पर उन्होंने 27 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि एमडीएम डीसी द्वारा शिक्षिका से अभद्र व्यवहार किया गया। शिक्षिका द्वारा पूरा प्रकरण बीएसए के समक्ष रखा गया है। -बीईओ पर मर्यादाहीन व्यवहार करने का आरोप हापुड़। शिक्षिका ने बीईओ पर मर्यादाहीन व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। शिकायत पत्र में कहा कि 10 अक्टूबर को बीईओ उनके विद्यालय में एक शिक्षक के साथ आए थे। विद्यालय अभिलेखों को चेक करते हुए उनके साथ मर्यादाहीन व्यवहार किया गया। -डीएम की एसओपी के तहत शिक्षा विभाग में कार्य होंगे हापुड़। भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को एसओपी जारी कर दी है, जो विभाग के अधिकारियों को प्राप्त हो गई है। विभाग में अब एसओपी के तहत कार्य होंगे। -बीएसए का कथन उक्त शिकायत की जांच डायट प्राचार्य कर रहे हैं। जांच उपरांत ही सच्चाई का पता चलेगा। जिलाधिकारी द्वारा एसओपी जारी की गई है, जो प्राप्त हो गई है। जिसके बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शिक्षकों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण कराया जायेगा। -रीतू तोमर, बीएसए हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।