डीसी ने महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति के बैठक में शामिल होने पर लगाई रोक
जिले में अब महिला जनप्रतिनिधियों के पति सरकारी बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे। डीसी मेघा भारद्वाज ने निर्देश जारी किया है कि महिला जनप्रतिनिधियों को स्वयं बैठक में भाग लेना होगा। यदि कोई पति बैठक में...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में अब महिला जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति सरकारी बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे। डीसी मेघा भारद्वाज ने पत्र जारी कर महिला जनिप्रतिनिधियों की जगह उनके पति बैठक में शामिल न हो, इसके लिए निर्देश जारी किया है। डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान के नाम जारी पत्र में कहा है कि दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से यह बात प्रकाश में आई है कि प्रखंड समेत अन्य विभागों के बैठकों में महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति भाग लेते हैं, जो नियमविरूद्ध है। डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि किसी भी बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों को स्वयं भाग लेने के लिए निर्देशित करते हुए किसी भी परिस्थिति में महिला जनप्रतिनिधियों के पति को बैठक में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं की जाए।
यदि किसी बैठक में महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति भाग लेते हैं, तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित कार्यालय के प्रधान पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।