Labor Day Celebration at DM Public School Honors Workers Contributions डीएम स्कूल में कर्मचारियों के साथ श्रमिक दिवस मनाया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLabor Day Celebration at DM Public School Honors Workers Contributions

डीएम स्कूल में कर्मचारियों के साथ श्रमिक दिवस मनाया

Hapur News - - श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण विश्व के श्रमिकों की उपयोगिता और त्याग को याद किया ग

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
डीएम स्कूल में कर्मचारियों के साथ श्रमिक दिवस मनाया

डीएम पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण विश्व के श्रमिकों की उपयोगिता और त्याग को याद किया गया। इस बीच छात्रोंं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भारत के विभिन्न शिल्पियों के प्रति आभार प्रकट किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि सोमवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि श्रमिक राष्ट्र के शिल्पी होते हैं, जो अपने कार्य के माध्यम से देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रमिकों का योगदान केवल एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि हमें पूरे वर्ष उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए।

प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने भी इस बात पर जोर दिया कि श्रमिकों ने कठिनाइयों को पार करते हुए मानवता के लिए रास्ता बनाया है। उन्होंने कहा हमारे लिए आवश्यक है कि हम श्रमिकों के योगदान को महज एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन स्वीकारें और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, योगेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, ब्रज सिंह, ओमवीर सिंह, प्रद्युम्न प्रताप सिंह, प्रांजल शर्मा, ममता त्यागी आदि मौजूद रहे। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।