Severe Road Conditions in Jijonda Danda Urgent Action Needed to Prevent Accidents बबराला-अनूपशहर मार्ग पर जिजोंडा डांडा में जलभराव, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSevere Road Conditions in Jijonda Danda Urgent Action Needed to Prevent Accidents

बबराला-अनूपशहर मार्ग पर जिजोंडा डांडा में जलभराव

Sambhal News - गुन्नौर तहसील क्षेत्र के बबराला-अनूपशहर मुख्य मार्ग पर जिजोंडा डांडा में सड़क की स्थिति गंभीर है। जलभराव के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन पलटने के मामले बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 6 May 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
बबराला-अनूपशहर मार्ग पर जिजोंडा डांडा में जलभराव

गुन्नौर तहसील क्षेत्र में बबराला-अनूपशहर मुख्य मार्ग पर जिजोंडा डांडा में सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। नाले का निर्माण न होने के कारण हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे सड़क पर कीचड़ और गहरे गड्ढे बन गए हैं। लगभग एक फिट गहरे गड्ढों में वाहन आए दिन पलट जाते हैं, जिससे हादसे आम हो गए हैं। दिल्ली, अनूपशहर और बदायूं को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग हजारों वाहनों की रोजाना आवाजाही का रास्ता है। जलभराव के कारण जहां भारी वाहन फंस जाते हैं, वहीं पैदल चलने वालों को भी पानी में होकर गुजरना पड़ता है।

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार जनसुनवाई पोर्टल और एक्स पर शिकायत दर्ज की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। गड्ढे जस के तस पड़े हैं और पानी भरा रहने से स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही नाला निर्माण व सड़क मरम्मत का कार्य नहीं शुरू हुआ, तो यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो जाएगा और बड़े हादसों का कारण बन सकता है। स्थानीय प्रशासन से क्षेत्रवासियों ने जल्द समाधान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।