Union Minister Sanjay Seth Addresses Conversion Incident in Jhimdi Urges Local Administration to Act झिमडी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsUnion Minister Sanjay Seth Addresses Conversion Incident in Jhimdi Urges Local Administration to Act

झिमडी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र

चांडिल के नीमडीह के झिमड़ी में धर्मांतरण की घटना को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन गांव की स्थिति पर नजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 6 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
झिमडी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र

चांडिल, संवाददाता। नीमडीह के झिमड़ी में हुए घटना के मामले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि देश की परिस्थितियों के कारण वह क्षेत्र नहीं आ पा रहे हैं। परंतु गांव के स्थिति पर मेरी पैनी नजर है। गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जिला प्रशासन अपने स्तर पर पहल करते हुए ठोस कदम उठाए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्ची को उच्च शिक्षा के साथ सुरक्षित भविष्य के लिए रोजगार उपलब्ध हो, इस दिशा में प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन कार्य करें।

बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर उच्च संस्थान में समुचित इलाज की व्यवस्था करें। श्री सेठ ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करें की किसी भी निर्दोष प्रताड़ित नहीं हो तथा अनावश्यक रूप से परेशान नहीं हो। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।