सरकारी स्कूलों का सर्टिफिकेशन शुरू, बच्चों का हुआ मूल्यांकन
धनबाद में तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 17 आदर्श विद्यालय और 14 पीएमश्री स्कूलों में स्कूल सर्टिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन कक्षा 2 और 3 के छात्रों का असेसमेंट हुआ, जिसमें हिंदी, इंग्लिश और...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय व 14 पीएमश्री स्कूलों में स्कूल सर्टिफिकेशन (प्रमाणीकरण) की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई। स्कूलों में पहले दिन कक्षा दो व तीन के छात्रों का असेसमेंट हुआ। निर्धारित 90 मिनट में हिंदी, इंग्लिश व गणित के प्रश्न पूछे गए। असेसमेंट के बाद 90 मिनट के गुणात्मक सर्वे में विभिन्न मापदंड की जांच की गई। जानकारों का कहना है कि राज्य मुख्यालय से आई थर्ड पार्टी एजेंसी ने छात्रों की 85 फीसदी उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का संचालन, खेलकूद एवं मैदान, जल स्वच्छता और स्वास्थ्य, शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया, पाठ्येत्तर गतिविधियों के आयोजन समेत अन्य बिंदुओं का मूल्यांकन किया।
विद्यालय प्रमाणीकरण का पहला चरण सात मई तक चलेगा। मंगलवार को कक्षा चार से सात के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन होगा। सात मई को कक्षा 8, 10 व 12 के विद्यार्थियों का असेसमेंट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।