शक्तिनगर में नाला निर्माण की जांच शुरू, नहीं हटा छह माह में अतिक्रमण
Sambhal News - मोहल्ला शक्तिनगर में नाला निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ जांच की। शिकायत के अनुसार, नाला निर्धारित सीमा से तिरछा बनाया गया था। डिप्टी...

मोहल्ला शक्तिनगर में नाला निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को उपजिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा राजस्व विभाग की टीम के साथ मौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर नाला निर्माण की वास्तविक स्थिति की जांच शुरू की। लम्बे समय से स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सोमवार को एसडीएम निधि पटेल और डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा को नाला निर्माण की जांच को भेजा। जहां वह राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम के साथ दोपहर 12.30 बजे पहुंच। जांच के दौरान जिस जगह की शिकायत की गई थी। वहां नक्से के अनुसार फीता डालकर नाप कराई गयी।
नाला निर्धारित सीमा से तिरछा बनाया गया है। वहीं छह माह में नगरपालिक नाला निर्माण नहीं करा सकी और नहीं बैंक और स्कूल से अतिक्रमण हटवा सकी। इस पर डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने नराजगी जताते हुए। बैंक मैंनेजर और स्कूल संचालक को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया। साथ ही कहा कि अगर समय अनुसार अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी से प्रशासन द्वारा हटवाया जायेगा। उधर ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण के दौरान निकाली गई मिट्टी को सड़क से हटाकर दूसरी ओर खाली पड़ी जगह में डालने के निर्देश दिए। जिससे यातायात बाधित न हो। निरीक्षण में डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार ने नाले के कुछ हिस्सों को तिरछा बनाए जाने पर फिर से असंतोष जताया और निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब नाले का निर्माण निष्पक्ष और जनहित के अनुरूप होगा। जांच के दौरान नगरपालिका ईओ धर्मराज राम, जेई अनुज कुमार, जेई ऋषभ चौहान, जेई सुनील कुमार, जेई निर्माण अमित कुमार, लेखपाल वरूण सक्सैना व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।