DM Issues Notice to Village Head Over Rs 2 53 Lakh Irregularities in Devarabhura Panchayat बिना काम किये ही निकाल ली ढाई लाख से अधिक की रकम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDM Issues Notice to Village Head Over Rs 2 53 Lakh Irregularities in Devarabhura Panchayat

बिना काम किये ही निकाल ली ढाई लाख से अधिक की रकम

Sambhal News - विकासखंड रजपुरा की ग्राम पंचायत देवराभूरा में 2 लाख 53 हजार 285 रुपये की अनियमितता के मामले में डीएम ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया है। जांच में प्रधान और उसके परिजनों के खातों में बिना काम कराए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 6 May 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
बिना काम किये ही निकाल ली ढाई लाख से अधिक की रकम

विकासखंड रजपुरा की ग्राम पंचायत देवराभूरा में 2 लाख 53 हजार 285 रुपये की अनियमितता मिलने पर डीएम ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी की ओर से मामले की जांच कराई गई थी। जांच में ग्राम पंचायत के खाते से बिना काम कराई ही प्रधान व उसके परिजनों के खातों में धनराशि भेजने समेत मनरेगा से कराए गए कार्यों में अनियमितता सामने आईं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि ब्लॉक रजपुरा की ग्राम पंचायत देवराभूरा में शिकायत मिली कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलीभगत से प्रधान समेत उसके परिजनों के खाते में गांव में बिना काम कराए ही मनरेगा मजदूरी समेत अन्य मदों की 1 लाख 8 हजार 625 रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है।

इसके अलावा गांव में सफाई कार्य दिखाते हुए साफ-सफाई के नाम पर 1 लाख 44 हजार 645 रुपये का भुगतान किया गया है। पूरे मामले में जिला विकास अधिकारी व सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी तथा तकनीकी जांच को सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जांच समिति की जांच में सामने आया कि ग्राम पंचायत के खाते से ग्राम प्रधान समेत उसकी पत्नी, भाई, माता, प्रधान की भाभी समेत रोजगार सेवक की पत्नी के खातों में राशि हस्तांरित की गई है। वहीं ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि गांव में तैनात सफाई कर्मी 2023 से दिल्ली रह रहा है और कभी-कभार ही गांव में आता है। अभिलेखों का परीक्षण करने पर सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2022-23 सफाई कार्य व जूनियर हाईस्कूल में फर्श पर टाइल लगाने के नाम पर 1 लाख 28 हजार तथा इंटरलॉकिंग कार्य में भी अनियमितता बरती गई है। डीएम ने बताया कि पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान सुरेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है। तय समय में संतुष्टीपूर्ण जबाव न दिए जाने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।