ग्रामीणों ने ग्रीनफील्ड निर्माण रोककर दिया धरना
Balia News - बैरिया में ग्रामीणों ने ग्रीनफील्ड सड़क पर अंडरपास बनाने की मांग खारिज होने के बाद प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अंडरपास न बनने से कई गांवों के लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी...
बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ग्रीनफील्ड सड़क के देवराज ब्रह्म-बनवा बाजार सड़क मार्ग पर प्रस्तावित अंडरपास बनाने की मांग खारिज किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को निर्माण कार्य रोक दिया और टेंट लगाकर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए। प्राधिकरण के अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तक अंडरपास नहीं बनेगा तब तक नहीं होगा ग्रीनफील्ड का निर्माण। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अंडरपास नहीं बनने से एक दर्जन से अधिक गांव के हजारों लोगों को पांच सौ मीटर की जगह दो से तीन किमी की दूर तय कर तहसील मुख्यालय सहित अन्य जगह जाने की लाचारी होगी।
बताया कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के एकतरफा कार्रवाई और अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी कोई जब कोई जवाब नहीं मिलने से आक्रोशित हैं। ऐसे में उन्हें ग्रीनफील्ड निर्माण स्थल पर धरना प्रदर्शन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। इस मौके पर राणा संतोष सिंह, पूर्व प्रधान लाल बाबु पाण्डेय, हरेंद्र पांडे,अंशुमान सिंह, निन्हा यादव, देवतानंद यादव, गुप्तेश्वर राम, सुनील राम, श्याम बाबू सिंह, टुन्नु यादव,उमेश वर्मा, शरीफूद्दीन अंसारी, विद्यार्थी पांडे चंद्रशेखर यादव आदि थे। उल्लेखनीय है कि ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण के शुरुआत में ग्रामीणों ने देवराज ब्रह्म-बनवा बाजार सड़क मार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक एसपी पाठक से किया था। तब ग्रामीणों को भरोसा दिया गया था कि उक्त स्थान पर अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन बाद में अंडरपास के निर्माण की योजना प्राधिकरण द्वारा खारिज करते हुए वहां मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया गया। अंडरपास नहीं बनाये जाने से टेंगरही, बंश गोपाल छपरा, मिश्र गिरी के मठिया, मिश्र के हाता, पांडेपुर, मुरली छपरा सहित एक दर्जन गांवों का आवागमन बंद प्रभावित होगा। कालीपट्टी बांधकर बैरिया बाजार के दुकानदारों ने खोला दुकान बैरिया। ग्रीनफील्ड निर्माण के लिए हाईवा व डंपरों में ओवरलोड बिना ढके बालू मिश्रित मिट्टी की ढुलाई से बैरिया बाजार के दुकानदारों में चालकों व सम्बंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ आक्रोश है। दुकानदारों ने रविवार को ग्रीनफील्ड निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था, डंपर संचालकों व चालकों के खिलाफ हाथ में काली पट्टी बांधकर दुकानें खोली तथा बैरिया तिराहे पर प्रदर्शन किया। दुकानदार सोमवार को भी कालीपट्टी बांधकर अपना दुकान खोले और घोषणा किया है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक बाह पर काली बांधकर इसका विरोध करेंगे। उनका कहना है बाजार में ओवरलोड वाहनों से उड़ रहे धूल व रेत के गुब्बार से दुकानों में बैठकर दुकानदारी करना कठिन हो गया है, वहीं सांस लेना मुश्किल हो गया है। बताया कि वह कई बार स्थानीय तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन व संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर संतोष तिवारी, छठु प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, अनिल कुमार केसरी, भरत केसरी, सुरेश कुमार, दिनेश प्रसाद ,रमेश प्रसाद, कन्हैया प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।