आवास योजनाओं को शीघ्र पूरा करें: बीडीओ
जयनगर में प्रखंड स्तर पर समेकित समीक्षा बैठक हुई, जिसमें बीडीओ गौतम कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और अन्य योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने 2023-24 के अपूर्ण आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने और...

जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय समेकित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार ने की। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वे वित्त आयोग, आकाशी प्रखंड कार्यक्रम, बाल विकास परियोजना, पेंशन, पशुपालन सहित कई अन्य विभागों से संबंधित चर्चा की गई। बीडीओ नए वर्ष 2023-24 के अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साथ ही 2024-25 के निर्धारित लक्षण की प्राप्ति के लिए त्वरित एवं प्रभावित कार्य योजना तैयार करें। मनरेगा अंतर्गत बागवानी और कूप निर्माण जैसी परिसंपत्ति सृजन योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश बीडीओ ने दिया।
इसके साथ ही आवास योजनाओं में मनरेगा मजदूरी की राशि लाभुकों के खातों में समय पर राशि भेजे जाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में पशुपालन पदाधिकारी शोएब, जेई,पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।