Gensol Engineering Ltd Stock crash 17 days in lower circuit down 94 percent पूरी तरह बर्बाद हो गए इस शेयर के निवेशक, 94% टूट गया शेयर, 17 दिन से लोअर सर्किट, ₹70 भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Ltd Stock crash 17 days in lower circuit down 94 percent

पूरी तरह बर्बाद हो गए इस शेयर के निवेशक, 94% टूट गया शेयर, 17 दिन से लोअर सर्किट, ₹70 भाव

कंपनी के शेयर में आज लगातार 17वां दिन 5% का लोअर सर्किट लगा है। निवेशकों ने विवादों से भरी इस फर्म में अपनी हिस्सेदारी बेचना जारी रखा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
पूरी तरह बर्बाद हो गए इस शेयर के निवेशक, 94% टूट गया शेयर, 17 दिन से लोअर सर्किट, ₹70 भाव

Gensol Engineering Ltd Stock: संकटग्रस्त ईपीसी प्लेयर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में लगातार भारी गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज लगातार 17वां दिन 5% का लोअर सर्किट लगा है। निवेशकों ने विवादों से भरी इस फर्म में अपनी हिस्सेदारी बेचना जारी रखा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज 70.49 रुपये पर कारोबार आ गए। इसी के साथ यह शेयर अपने 52 वीक हाई प्राइस 1,125.75 रुपये से 94% तक टूट गया। फर्म का फ्री-फ्लोट मार्केट-कैपिटलाइजेशन 4,200 करोड़ रुपये से 94 करोड़ रुपये तक गिर गया है, जो 98 प्रतिशत की गिरावट है।

शेयरों में गिरावट के कारण

जेनसोल द्वारा की गई नियामक फाइलिंग के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोलर और इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों में अपनी जांच तेज कर रहा है। 29 अप्रैल, 2025 को ईडी ने जेनसोल के अहमदाबाद और गुरुग्राम कार्यालयों पर छापेमारी की। बता दें कि कंपनी के मैनेजमेंट के साथ असंगतियों को लेकर सेबी द्वारा फर्म के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद से फर्म में लगातार गिरावट आ रही है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने 100% टैरिफ चार्ज का किया ऐलान, इस कंपनी के शेयर में भूचाल
ये भी पढ़ें:आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान का होगा हाल बेहाल! रोक दी जाएगी ADB की फंडिग?

क्या है मामला

इस साल की शुरुआत में सेबी द्वारा चिंता जताए जाने के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग अत्यधिक जांच के दायरे में आ गई है। 15 अप्रैल को सेबी ने कंपनी के खिलाफ कई कार्रवाई की, जिसमें आरोप लगाया गया कि मालिक अनमोल और पुनीत जग्गी ने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए जुटाए गए फंड को निजी खर्चों में लगाया हो सकता है। सेबी ने पूंजी बाजार में दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे वे सूचीबद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी नहीं रख पाएंगे। ब्लूस्मार्ट, जिसके सह-संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी हैं, जो जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक भी थे, जेनसोल की उथल-पुथल के बाद रडार पर आ गया है।जून 2024 में बाजार नियामक को शेयर की कीमत में हेरफेर और जेनसोल इंजीनियरिंग से फंड के डायवर्जन के बारे में शिकायत मिली और उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। जेनसोल इंजीनियरिंग सोलर कंसल्टिंग सर्विसेज, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को पट्टे पर देने जैसी अन्य सेवाओं में माहिर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।