Sanjay Kumar Village Head of Sohgouli Arrested with Licensed Firearm सोहगौली गांव के प्रधान असलहे के साथ गिरफ़्तार, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSanjay Kumar Village Head of Sohgouli Arrested with Licensed Firearm

सोहगौली गांव के प्रधान असलहे के साथ गिरफ़्तार

Sultanpur News - कुड़वार के ग्राम पंचायत सोहगौली के प्रधान संजय कुमार को पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में एक रिपीटर गन और पिस्तौल मिली। संजय का कहना था कि असलहा उसके भाई का है, जो मुंबई में रहता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 5 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
सोहगौली गांव के प्रधान असलहे के साथ गिरफ़्तार

कुड़वार, संवाददाता। कुड़वार ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोहगौली के प्रधान संजय कुमार को रविवार की रात कोतवाली पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने केस दर्ज कर प्रधान का चालान कोर्ट को भेजा। स्कार्पिंयों वाहन को सीज कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवंतिका माल फूड के सामने खड़ी सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन की तलाशी ली। जामा तलाशी में एक अदद रिपीटर गन मय कारतूस और एक पिस्तौल मय कारतूस मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र स्व अरविंद कुमार निवासी सोहगौली बताया। पुलिस ने गाड़ी में सवार अन्य लोगों को उतार दिया।

साथ ही असलहे के साथ पकड़े गए संजय कुमार को कोतवाली लाकर उनका चालान की। कोतवाली प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि बरामद असलहा लाइसेंसी है, लेकिन वह संजय के भाई के नाम से निर्गत है, भाई में मुंबई रहता है। ऐसे में संजय उसका दुरुपयोग कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।